परलकोट क्षेत्र के कापसी गांव PV3 शारदानगर मे महिला के साथ छेड़छाड़ कर विडिओ वायरल करने वाला आरोपी को पखांजूर पुलिस ने किया गिरफ्तार दिनांक 11:11:2024 को प्राथिॅया ने थाना मे आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाक 10:11:2024 के 19:30 बजे गोस्टो डाकुआ पिता सत्यरंजन डाकुआ निवासी pv3 के द्वारा प्रार्थिया के निजी जिदंगी मे प्राइवेट कृत्य को देखना पीछा करना महिला की लज्जा की अनादर करना विडिओ बनाकर लैगिग प्रर्दशन कर प्रकाशन का उल्लंघन किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 205/2024 धारा 77,78,79 बीएनएस 65(ड)67(A)आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला के निर्देशन मे थाना प्रभारी पखांजूर निरिक्षक लक्ष्मण केंवट के मार्गदर्शन मे प्राथिॅया महिला का विडिओ बनाकर वायरल करने पर आरोपी गोस्टो डाकुआ उम्र 25 बर्ष थाना पखांजूर को आज दिनांक 12:11:2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।ब्यूरो चीफ राकेश मित्र ,जिला= कांकेर (छ.ग)