बांदे क्षेत्र के एक शर्मनाक घटना नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बांदे क्षेत्र के एक शर्मनाक घटना नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बांदे जिला कांकेर पुलिस की त्वरित कार्रवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुजूर के पर्यवेक्षण मे थाना बांदे के अपराध क्रमांक 78/2024धारा 64(1),65(1)भा.न्या.सहित 4 पाँक्सो एक्ट के आरोपी अनुज साधु को पकड़कर तत्काल थाना लाया गया। प्राथिॅया ने बतायी कि 9:11:2024 को खेत मे काम करने गई थी उसकी नाबालिग पुत्री घर में अकेली थी जिसे आरोपी अनुज साधु द्वारा नाबालिग है जानते हुए भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है प्रकरण के प्राथिॅया के द्वारा दिनांक 11:11:2024को थाना बांदे मे रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को 12:11:2024 को पकड़कर थाना लाया गया आरोपी अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भानुपतापुर/पखांजूर पेश किया गया माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी अनुज साधु को जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया। ब्यूरो चीफ= राकेश मित्र , जिला =कांकेर (छ.ग)

Leave a Comment