कर्मचारियों की पेंशन को आयकर से मुक्त..
हमारे देश में कई तरह के कर नागरिकों से वसूले जाते हैं जिनमें सेवा कर,आयकर और संपत्ति कर प्रमुख हैं! सरकार को सबसे ज्यादा आय प्रत्यक्ष करों से ही मिलती है! सरकार के राजस्व के दो प्रमुख स्रोत जीएसटी और आयकर हैं, जो कुल राजस्व का काफी परशेन्ट का हिस्सा हैं! देश में कर्मचारियों की पेंशन को भी आयकर योग्य माना गया है जो उचित नहीं है!पेंशन, कर्मचारियों की आय नहीं, वरन जीवन निर्वाह भत्ता है!बल्कि कुछ देशों में तो पेंशन को आय नहीं माना गया है!देश में केवल कृषि योग्य आय कर मुक्त है। समय की मांग है और यह न्यायोचित भी है कि सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए!आयकर नियमों में संशोधन कर कर्मचारियों की पेंशन को आयकर से मुक्त करना चाहिए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़