जिलाधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नाली-सड़क निर्माण का दिलाया भरोसा

मुहल्ले वासियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:

जिलाधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नाली-सड़क निर्माण का दिलाया भरोसा:

उरई(जालौन)

उरई नगर के मुहल्ला सुशीलनगर के दर्जन भर लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नाली व सीसी सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को ज्ञापन भेंट किया। शहर के मुहल्ला सुशीलनगर निवासी रश्मि पाल जिलाध्यक्ष पाल महिला सभा के नेतृत्व में आज बुधवार को प्रियंका सिंह, रविन्द्र दुवे, संजय फौजी, रमनसिंह आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि मुस्कान हास्पिटल के आगे उत्तर दिशा की ओर जालौन रोड से मवई रोड जोड़ने वाली सर्विस लेन पर स्थित राघवेंद्र सिंह के मकान तक लगभग 300 मीटर तथा जालिम सिंह के मकान से संजय सिंह फौजी के मकान तक 150 मीटर सीसी रोड़ व नाली निर्माण करवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से उठाई है। उन्होंने यह भी बताया कि कच्चा रास्ता होने की बजह से आम जनता को परेशानी का सामना पड़ रहा है इस क्षेत्र में अधिकांश फौजी व अध्यापक रहते है।सुशीलनगर वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द ही सीसी सड़क व नाली निर्माण करवाये जाने का आश्वासन दिया और कहा जल्द ही नागरिकों की समस्यायों का समाधान किया जाएगा।

(अनिल कुमार ओझा

ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन

उ.प्र.)

Leave a Comment