नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
ईचाक प्रखण्ड के डाडीघाघर पंचायत स्थित गरडीह बूथ में ग्रामीणों ने अपने गांव में किया मतदान, बूथ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी का जताया आभार।
मतदान केंद्र बनने से उत्साहित मतदाताओं ने जमकर किया मतदान।
विधानसभा निर्वाचन-2024 के तहत 13 नवम्बर को हजारीबाग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें ईचाक प्रखण्ड के डाडीघाघर पंचायत स्थित बूथ संख्या 390 गरडीह में क्षेत्र के महिला, पुरूष मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त बूथ में मतदान का प्रतिशत लगभग 70 प्रतिशत रहा।
मतदान करने की सुविधा से उमड़ी पुरूष व महिला मतदाताओं की भीड़, जताया जिला प्रशासन का आभार
इस क्रम में गरडीह मुखिया नन्दकिशोर ने बताया कि यह अति संवेदनशील एरिया के अंतर्गत आता है तथा चारों ओर जंगली पहाड़ी से घिरा हुआ है। सुरक्षा कारणों से इसे 10 किलोमीटर दूर फुफुंदी स्थित बूथ में जाकर मतदान करने में मतदाताओं खासकर वृद्ध व बीमार मतदाताओं को काफी दिक्कत होती थी। जिसकरण मतदान प्रतिशत भी कम रहता था। वहीं गरडीह के मतदाताओं का काफी समय से यह मांग थी कि हमलोग का बुथ गरडीह में ही किया जाय इसी मांग के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त बुथ फफूंदी से गरडीह किया गया। गरडीह में ही बूथ (संख्या 390) हो जाने, सड़क व अन्य सुविधा मिलने से मतदाताओं को सुविधा हुआ जिससे यहां मतदाताओं में उत्साह और जोश के चलते मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसकारणवश कई वर्षों पश्चात गरडीह में 69.09 प्रतिशत मतदान किया गया। इस पर भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को यहां के मतदाताओं ने धन्यवाद दिया है।