टैक्स विभाग की हिटलर शाही के खिलाफ पार्षदों का निगम में हल्ला बोला सपा विधानसभा प्रभारी टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में पार्षदों ने आयुक्त को सोपा ज्ञापन

खबर सहारनपुर के नगर निगम से जुड़ी हुई

 

टैक्स विभाग की हिटलर शाही के खिलाफ पार्षदों का निगम में हल्ला बोला सपा विधानसभा प्रभारी टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में पार्षदों ने आयुक्त को सोपा ज्ञापन – टिंकू ने कहा महानगर के कर दाताओं को तीन-तीन साल के टैक्स नोटिस देकर किया जा रहा है परेशान…

सहारनपुर :सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज नगर आयुक्त से मिला और ज्ञापन के माध्यम से टैक्स विभाग के हिटलर शाही रवैया से अवगत कराया- टिंकू अरोड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि टैक्स विभाग में कर अधीक्षक सुरेंद्र द्वारा महानगर में कर दाताओं को तीन-तीन साल के टैक्स के नोटिस देकर उनमें भय व्यप्त किया जा रहा है और उसके बाद उस नोटिस में दिए गए टैक्स से धन उगाई कर के 1 साल का टैक्स लगा दिया जाता है और नोटिस में दिए गए प्रति वर्ष टैक्स की राशि को भी कम कर दिया जाता है – कर अधीक्षक सुरेंद्र के द्वारा सहारनपुर नगर में रहने वाले सीधे-साधे कर दाताओं को झूठे और गलत नोटिस देकर बड़े स्तर पर धन उगाई की जा रही है जो कि नियम विरोध और गैरकानूनी है- उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी बताया की मैग्नेट माल का 3 वर्ष का टैक्स 1 वर्ष कर के सुरेंद्र द्वारा धन उगाई की गई थी – जिसकी शिकायत पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है -ऐसे ही एक शिकायत जो जोगियान पुल पास व्यवसायिक परिसर की गई थी जिसमें 3 वर्ष का टैक्स लगाकर 1 वर्ष किया गया था वह भी ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है- टिंकू अरोड़ा ने कहा की कर दाताओं को गलत नोटिस भेज कर क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है – शिकायत को गंभीर मानते हुए नगर आयुक्त ने कहा कोई भी गलत नोटिस आगे से जारी नहीं नहीं होगा -वही निगम द्वारा आज टैक्स समाधान हेतु लगाए शिविर में अपने वार्ड सम्बन्धित शिकायतें पार्षद हाजी गुलशेर , पार्षद फहाद सलीम , पार्षद महमूद , पार्षद नदीम अंसारी, पार्षद नितिन जाटव , पार्षद अब्दुल खालिक ,पार्षद हाजी फजलुरहमान , पार्षद इमरान सैफी ,पार्षद फराज अंसारी ने भी दर्ज करवाई

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment