लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
9589548713
जतारा विधानसभा की ग्राम पंचायत स्यावनी मैदवारा में 16-11-2024 तारीख से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर पंडाल को तैयारिया का अंतिम रूप देते हुए
भाजपा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति बीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया श्रीमद् भागवत कथा व्यास श्री ऋषि महाराज की मुखारविंद से 16 11 2024 से श्रीमद् भागवत पुराण संगीतमय कथा 22 नवंबर 2024 तक यह कथा का आयोजन किया जा रहा है इस कथा का समय दोपहर 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा जिसकी तैयारियां का अंतिम रूप दिया जा रहा है और मुख्य यजमान प्रीति-बीडी शर्मा ने आज तैयारी को देखा और आसपास के ग्रामीण अंचलों में घर-घर जाकर पीले चावल देकर कथा में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि 16 तारीख को कलश यात्रा दोपहर 2:00 बजे निकlली जाएगी जिसमें समस्त धर्म प्रेमियों को निमंत्रण दिया गया ओर कहा आप सा परिवार सहित कलश यात्रा में अवश्य पधारे