अयोध्या में लखनऊ हाइवे पर भीषण दुर्घटना में तीन की मौत 15 घायल

अयोध्या में लखनऊ हाइवे पर भीषण दुर्घटना में तीन की मौत 15 घायल
अयोध्या।
रुदौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार भोर में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। मृतकों में एक चिकित्सक भी शामिल हैं। दो घायलों को गंभीर हालत में रुदौली सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।
यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे ट्रक को मोड़ते समय ट्रैवलर के आकर टकराने से हुई। घटना के बाद ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया। बताया जाता है कि कोतवाली रुदौली के कूढ़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार कूढ़ा सादात कट पर ट्रक घूम रहा था, घूमते हुए ट्रक में ट्रैवलर व कार टकरा गई। इसमें कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई है। ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल है जिनका सीएचसी रुदौली में इलाज चल रहा है। मृतक डाक्टर और दो नर्स शामिल हैं। मृतक डॉ हुसैन पुत्र अली रजा निवासी बड़ी मस्जिद देवरिया के रहने वाले थे।
मरने वाली दो अन्य महिलाओं में रचना पुत्री धर्म वीर निवासी मिरवन मढ़हा उमरदा कन्नौज की रहने वाली थी। जबकि उपासना सिंह पुत्री राकेश भादुरिया लोहा गंड कन्नौज की रहने वाली थी। दोनों मृतक महिलाओं की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार परिवार वालों को सूचना दी गई है।

Leave a Comment