जिलाधिकारी मनीष बंसल,एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देशो के चलते

खबर सहारनपुर से

जिलाधिकारी मनीष बंसल,एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देशो के चलते

थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार लोनी गाजियाबाद की देखरेख में की बड़ी कार्रवाई

,गांव धानवा थाना तीतरो निवासी गिरोहबंद एवम गैंगस्टर एक्ट के बड़े अपराधी के फ्लैट को थाना सदर बाजार पुलिस ने,किया कुर्क

जनता के साथ धोखाधड़ी कर अवैध रूप से अर्जित की गई लाखों की सम्पत्ति को थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार लोनी गाजियाबाद प्रतीक गुप्ता की देखरेख में,किया फ्लैट कुर्क

गिरोह बनाकर भोली भाली जनता को लूटकर लाखों की सम्पत्ति को अर्जित किया था,गांव धानवा निवासी राकिब राणा ने
गिरोह बनाकर अपराधिक षड्यंत्र रच कागजात एवम बैनामों की धोखाधड़ी कर भोली भाली जनता की जमीन हड़पकर अवैध रूप से अनुचित लाभ प्राप्त कर चल व अचल सम्पत्ति का एक आलीशान फ्लैट जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रूपए बताई गई है,को कल थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने ग्राम बेहटा हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद पंहुचकर,तहसील लोनी के नायब तहसीलदार प्रतीक गुप्ता की देखरेख में गैंगस्टर एक्ट के बड़े अपराधी राकिब राणा पुत्र अब्बास निवासी ग्राम धानवा थाना तीतरो के फ्लैट की कुर्की की कार्रवाई की।आपको बता दें,कि 2/3 गैंगस्टर एक्ट के इस शातिर अपराधी राकिब राणा ने अपने समय में एक गिरोह बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चल अचल सम्पत्ति अर्जित की थी,जिसमें इनका यह लोनी गाजियाबाद वाला 72 लाख का फ्लैट भी आता है।जिसके विरुद्ध 2021 मे थाना जनकपुरी में आईपीसी की धारा 420/406/506 एवम 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे मुकदमे पंजीकृत हैं।यह कुर्की की कार्रवाई थाना जनकपुरी में दर्ज धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के मुकद्दमे के बाद थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम निरीक्षक संजीव कुमार,उपनिरीक्षक अशोक कुमार,मुकेश गौतम एवम तहसील लोनी गाजियाबाद के लेखपाल किरण गौतम के साथ की।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment