विद्युत विभाग के बदज़ुबान SE के बाद जानिये दबँग SDO के कारनामें

खबर सहारनपुर से

विद्युत विभाग के बदज़ुबान SE के बाद जानिये दबँग SDO के कारनामें – बिजली का बिल समय से जमा होने के बाद गरीब मजदूरों के कटवा दिये कनेक्शन – मंदिर का कनेक्शन भी कटवा दिया – मोहल्ला अंधकार में डूबा …विद्युत विभाग के विवादित अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बदज़ुबान SC की वीडियो वायरल होने के बाद जिसमें वह घरों में आग लगाने और विधायकों का फोन नहीं उठाने की बात कह रहा है- इसके बाद सहारनपुर के दबंग एसडीओ का कारनामा सामने आया है – चिलकाना रोड बिजली घर पर तैनात SDO सुभम नायक का नाम ऐसे हर कोई हैरान है – आज शाम के समय चेकिंग के दौरान आजाद कॉलोनी गली नंबर 1 में पहुंचते हैं और वहां के कई घरो के कनेक्शन कटवा देते हैं – इतना ही नहीं एसडीओ साहब मंदिर का कनेक्शन भी कटवा देते हैं- डरे सहमे लोग जब कारण पूछते हैं तो उनको धमका दिया जाता है और जब वह अपने बिल जमा हुए दिखाते है तो गुस्साए एसडीओ पुराना केबल के स्थान पर आर्मर्ड केबल नहीं होने की बात कहते हैं- लेकिन शायद एसडीओ साहब नियम से अनजान है क्योंकि पुराने केबल के स्थान पर आर्मर्ड केबल लगाने का जिम्मा विद्युत विभाग का होता है- जब उनको यह बताया जाता है तो वह आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं – सरकारी अधिकारी के काम में बाधा पहुंचाने की सजा जानते हो – इसके बाद पूरा मोहल्ला चुप हो जाता है- डरे सहमे लोग आसपास के नेताओं से गुहार लगाते हैं- लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाता है – मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह पूरा मोहल्ला गरीब मजदूरों का है – उनको योगी सरकार में पुलिस तो परेशान नहीं करती है- लेकिन बिजली विभाग उन्हें बिल जमा होने के बाद भी परेशान करता है

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment