घर के आँगन में खेल रहे चार मासूम बच्चों को बंदर ने नोचकर किया घायल

खबर सहारनपुर के गंगोह से

घर के आँगन में खेल रहे चार मासूम बच्चों को बंदर ने नोचकर किया घायल..
बंदर ने चार मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया यह घटना गंगोह के मौहल्ला गुलाम औलिया के कलंदर चौक के पास हुई, जहां बंदर ने अलग-अलग घरों के बच्चों पर हमला किया घायलों में 6 साल की अमायरा, 5 साल की हिबा, 2 साल की आयरा और 3 साल की इंसा शामिल हैं

घटना उस समय हुई जब अमायरा अपने घर के आंगन में खेल रही थी तभी अचानक बंदर ने उस पर हमला कर दिया इस बीच आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को बचाया वरना यह घटना बहुत गंभीर रूप ले सकती थी बच्चों की हालत अब सामान्य है लेकिन इस घटना से मोहल्ले में बंदर की दहशत फैल गई है यह घटना एक हफ्ते पहले गाँव सांगाठेड़ा में हुई कुत्ते के हमले की घटना से मेल खाती है, जिसमें चार मासूम घायल हो गए थे और दो गंभीर रूप से घायल होकर चंडीगढ़ रेफर किए गए थे मोहल्ले के लोगों ने गंगोह नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से माँग की है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों..

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment