खबर सहारनपुर मंडल से
शामलीथानाभवन
योगी राज में भी विधुत विभाग के कर्मचारी भारी भरकम जुर्माना लगाने की दे रहे हैं धमकी
विद्युत विभाग में जई होने का रोब ग़ालिब कर दुकानदार से कम कीमत पर सामान (बैग) खरीदने पर दुकानदार द्वारा मना करने पर विद्युत मीटर बदलवाने एवं भारी भरकम जुर्माना लगाने की धमकी। थानाभवन बाजार में बैग खरीदने पहुंचे थे थानाभवन में तैनात विधुत कर्मचारी अपने आप को बता रहे थे विद्युत विभाग के जई 850 रुपये की कीमत का बैग 350 रुपये में लेना चाहते थे दुकानदार द्वारा मना करने पर.दुकान का मीटर बदलवाकर भारी भरकम जुर्माना लगाने की दी धमकी तीन लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे थे जई साहब… दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मामला…. हरकत के कारण व्यापारी वर्ग में आक्रोश शामली के थानाभवन बाजार का मामला
व्यापारी ने व्यापार मंडल के पदाधिरियो को बताया मामला कहा उच्च अधिकारियों से मिलकर करेंगे शिकायत
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़