
राम कथा के तृतीय दिवस कथा सुन कर भाव विभोर हुए श्रोता
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रावटसगंज तहसील में चतरा ब्लॉक के जलखोरी ग्राम में हनुमान मंदिर पर चल रही मानस यज्ञ एवं श्री राम कथा में तृतीय दिवस पर विधिवत पूजन एवं बिद्वान पंडितों द्वारा पारायण किया गया तथा सायं काल श्री राम कथा, कथा वाचीका मानस माधुरी सुनीता पांडे द्वारा ताड़का वध,अहिल्या उद्धार एवं भगवान राम के जनकपुरी दर्शन की कथा का विस्तृत वर्णन किया गया उन्होंने कहा कि दानवी प्रवृत्तियों से परेशान मुनि विश्वामित्र द्वारा महाराज दशरथ से भगवान राम एवं लक्ष्मण को अपने यज्ञ के रक्षा हेतु मांग कर ले जाते हैं और भगवान राम के द्वारा ताड़का वध कर भगवान विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करते हैं तत्पश्चात भगवान राम द्वारा अपने पैरों के स्पर्श के द्वारा अहिल्या का उद्धार किया जाता है तथा वह परमधाम को प्राप्त होती हैं और मुनि विश्वामित्र के साथ भगवान राम अपने भ्राता लक्ष्मण के साथ जनकपुरी पहुंचते हैं तथा मुनि विश्वामित्र से जनकपुरी देखने की इच्छा यह कहते हुए प्राप्त करते हैं कि लक्ष्मण की मनसा जनकपुरी नगर को देखने की है और लक्ष्मण को जनकपुरी दर्शन के बहाने स्वयं भी नगर दर्शन करने जाते हैं मुनि विश्वास मित्र द्वारा कहा जाता है कि राम जनकपुर नगर में सभी लोग तुम्हारे दर्शन से लाभ प्राप्त करें परंतु तुम किसी को मत देखना उधर नगर वासी भगवान राम के अलौकिक स्वरूप को देखकर के मंत्र मुक्त हो जाते हैं तथा नगर की युवतियां इस बात का प्रयास करती है कि भगवान राम उन्हें एक बार जरूर देखें इस पर नगर के युवतियों द्वारा आपस में मंथन होता है भगवान राम को वह किस प्रकार अपने भक्ति रूपी प्रेम केआकर्षण मे बांध सके lइस अवसर पर कृष्ण कुमार .द्विवेदी, जितेंद्र सिंह,राजेश पटेल,रामप्रसाद सुभाष पाठक, वीरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, रामकुमार पटेल, राजकुमार सिंह, गोविंद पटेलसमेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे