सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार निवासी ओमप्रकाश लाल की पुत्री कुमारी दीपा (लगभग १५वर्ष)की शुक्रवार को भोर में तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।दीपा राजकीय इंटर कालेज डोहरी में कक्षा नौवीं की छात्रा थी।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस चौकी के पास स्थित तालाब में कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर दीपा अपने सहेलियों के साथ शुक्रवार की भोर में नहाने गई थी जहां नहाते समय गहरे पानी में फिसल गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसे तैरने भी नहीं आता था। घर वालों ने बताया कि उसको तालाब जाने से रोका भी गया था, किंतु नहीं मानी। डूबने की खबर सहेलियों ने घर वालों को दी। तालाब पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग एवं पुलिस शव को निकाला, तत्पश्चात पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।