खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर के अंबाला रोड पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी.
थाना कुतुबशेर के अंबाला रोड बड़ी नेहर के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई और लोगो की भारी भी मौके पर इकट्ठा हो गई -आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक युवक यहां का नहीं है- मोहल्ले के लोगों ने बताया कि काफी समय पहले थाना पुलिस को सूचना दी गई थी – लेकिन घंटो बाद भी कोई पुलिसकर्मी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है – जबकि घटनास्थल नकुड़ तिराहा पुलिस चौकी से मात्र कुछ ही कदमो की दूरी पर बताया जा रहाहै
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी
न्यूज़