दो मोटरसाइकिल के आपस में भिड़ंत से चार व्यक्ति हुए घायल ।
ग्रामीणों ने इलाज के लिए भेजा सेख भिखारी होसपीटल।
हजारीबाग: दारू थाना क्षेत्र के हरली में दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत हो गया जिसमें चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जैसे दोनों मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत हुई तो काफी जोरदार आवाज आई तो ग्रामीणों ने पहुंचकर तुरंत घायल व्यक्ति को उठाने लगे और ग्रामीणों ने अपनी तात्पर्यता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल व्यक्ति को उठाने का काम किया और पानी भी दिए और इसमें एक महिला थी उसके साथ एक छोटी सी नन्ही बच्ची थी जिसे हल्की चोट आई है और ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को उठाकर देखा कि ज्यादा चोट तो नहीं आया है और छोटी सी नन्ही सी बच्ची की मां रो रही थी कि मेरा बच्चा को कितना चोट लग गया तो स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को समझाया कि आपके बच्चे को कुछ नहीं हुआ है तब ग्रामीणों ने अपनी तात्पर्यता दिखाते हुए बच्चे को उसके मां के हाथ में उठाकर दे दिया तब छोटी सी बच्ची की मां राहत की सांस ली उसके बाद घटनास्थल पर दारू पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज करने के लिए हॉस्पिटल भिजवाने का काम किया एक मोटरसाइकिल वाला पेटो का बताया जा रहा है और एक मोटरसाइकिल वाला का पता नहीं हरली के स्थानीय ग्रामीण और दारू पुलिस ने मानवता का मिसाल पेश किया और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने का काम किया।