रिपोर्टर । सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
विद्युत विभाग से जुड़े श्रमिक महासंघ (BMS) ने निजीकरण का विरोध जताया है। श्रमिक महासंघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह
राजस्थान । जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जयपुर डिस्कॉम) ने राज्य के 11 केवी और 33 केवी सब स्टेशनों का संचालन प्राइवेट फर्मों के माध्यम से करने के लिए टेंडर जारी किए हैं। टेंडर के तहत, जयपुर डिस्कॉम के 14 अलग-अलग क्षेत्रों में 1027 फीडर्स के घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को अलग-अलग बिजली आपूर्ति (पृथक्करण) और सौर पावर प्लांट की स्थापना के लिए ई-टेंडर मांगे गए हैं।
इस परियोजना के तहत, हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) के आधार पर काम किया जाएगा। इसमें मीटरिंग, बिलिंग और कलेक्शन (MBC) को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) के लिए एक निर्धारित अवधि तक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस काम में सामग्री आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण, कमिशनिंग और संचालन शामिल है।इस टेंडर को लेकर विद्युत विभाग से जुड़े श्रमिक महासंघ (BMS) ने निजीकरण का विरोध जताया है। श्रमिक महासंघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सांखला ने कहा- अभी हाल ही में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में ठेके पर दिए गए जीएसएस को जेबीएस कंपनी बीच में ही छोड़कर चली गई। इससे विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही सरकारी कर्मचारियों को ही आनन-फानन में इन जगहों पर लगाकर काम का संचालन करवाया गया। ऐसे में इन 11 केवी और 33 केवी के सब स्टेशनों को प्राइवेट फर्म के पास संचालन देने से भविष्य में नौकरियों के साथ इस तरीके की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है।