थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

खबर सहारनपुर के नानौता से

 

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

 

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मुकद्दमे में फरार चल रहे एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफतार

 

चोरी के मुकद्दमे में लगभग एक माह से फरार था,यह शातिर वाहन चोर,भावसी रायपुर से हुआ गिरफ्तार

 

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम ने एक मासूम को मात्र 2 घंटे में सकुशल बरामद कर,किया उसके परिजनों के सुपुर्द

 

अपना 3 साल का बच्चा सकुशल देखकर परिवार वालों के चेहरे खिले,थानाध्यक्ष सचिन पूनिया सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का,किया शुक्रिया अदा

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,लगातार जारी

 

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीमों को दो मामलों में मिली जबरदस्त सफलता। थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पहली कामयाबी थाना नानौता की कमान सम्हालते ही वाहन चोरी सहित अन्य जघन्य अपराधिक मामलों के धड़ाधड़ खुलासे कर अपराध करने वालों को जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र पाल सिंह एवम निप्पी सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए अक्टूबर सन 2024 से वाहन चोरी के मुकद्दमे में फरार चल रहे एक शातिर वाहन चोर भानू उर्फ भानू प्रताप पुत्र साहब सिंह निवासी गांव भावसी रायपुर को उस समय घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया,जब यह शातिर वाहन चोर भानू गांव मे घुसी पुलिस टीम को देखते आसपास के खेतों की और भागने लगा,जिसका पुलिस टीम ने काफी दूर तक पीछा करते हुए पकड़ लिया।आपको बता दें,कि नानौता पुलिस ने अक्तूबर माह में चोरी 9 बाईकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार किए थे,और यह शातिर वाहन चोर तभी से ही फरार था,जिसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस की दबिशे लगातार चल रही थी,परंतु यह पुलिस के हाथ नहीं लगा,लेकिन आज पुलिस टीम ने सूचना के बाद इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।आपको यह भी बता दें,कि इस शातिर वाहन चोर के पकड़े जाने से वाहन चोरी की घटनाओं में भारी कमी भी देखने को मिलेगी।और यही नहीं इस वाहन चोर के पकड़े जाने से आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। दूसरी बड़ी कामयाबी जनपद मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी प्रवेज आलम ने घबराते हुए थानाध्यक्ष सचिन पूनिया को सूचना दी,कि वह अपने बीवी बच्चों के साथ नानौता रिश्तेदारी में आया हुआ था,कि अचानक उसका 3 साल का मासूम बच्चा गुम हो गया,थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने परेशान युवक को कहा घबराओ नहीं आपका बच्चा मिल जाएगा।थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने बिना कुछ देरी किए तत्काल एन्टीरोमियो पुलिस टीम महिला कांस्टेबल सोनिका एवम महिला होमगार्ड कविता को बच्चै के गुम होने की सूचना दी,पुलिस टीम ने भी 2 घंटे लगातार बच्चै को तलाशा,जो गंगौह रोड स्थित स्टार पैलेस के पास से रोता बिलखता हुआ पुलिस टीम को मिला,तो पुलिस टीम ने तुरंत थानाध्यक्ष सचिन पूनिया को फोन पर सूचना दी,कि सर बच्चा मिल गया।अपना 3 साल का मासूम सकुशल देखकर बच्चे के परिजनों ने थानाध्यक्ष सचिन पूनिया एवम उनकी पुरी पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया।आपको बता दें,कि इस मासूम को खोजने में पुलिस टीम को लगातार 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी

 

। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवीन्यूज़

Leave a Comment