। ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर ।
रहवासी इलाके में जंगली भालू घुसने से मचा हड़कंप
वन विभाग की टीम ने कड़ी मस्कत कर भालू को पिजरे में किया कैद,लोगो ने ली रहत की सांस

छतरपुर – जिले के बमीठा में न्यू कॉलोनी के रहवासी क्षेत्र में भालू के घुसने से हड़कंप मच गया बताया जा रहा कि बमीठा के राम जानकी मंदिर से होते हुए सुबह करीब 6:00 बजे राजकुमार मेडिकल के समीप एक बाउंड्री के अंदर कमरे में घुसा हुआ था भालू के आने की पूरी वारदात मिन्टू सोनी के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से पता चला जिसकी सूचना छतरपुर वन विभाग की टीम को दी गई सूचना पर वन विभाग का अमला दल बल के साथ मौके पर पहुचा जहा कड़ी मशक्कत के बाद भालू को पिजरे में कैद किया भालू को पिजरें में कैद होते ही लोगो ने राहत की सांस ली इस दौरान

वन परिक्षेत्र अधिकारी छतरपुर जेपी मिश्रा, शिव प्रताप सिंह, रामनरेश पांडेय मुकेश खरे गौरव खरे बमीठा थाना प्रभारी संदीप दीक्षित पुलिस बल सहित मौजूद रहे