कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरनपुर के गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने एक फ्लेक्स संपूर्ण तहसील में लगवाने हेतु तैयार किया जिसका आज विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान जी ने अनावरण किया उन्होंने इस तरह के प्रयास के लिए सन्दीप खण्डेलवाल की प्रशंसा की व यह भी कहा सभी को कोरोना वैक्सीन के दोनों वैक्सीन अवश्य लगवाने चाहिए क्योंकि अब 1 जून से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए वैक्सीन (टीकाकरण) व्यवस्था शुरू कर दिया जाएगा, वहीं गायत्री परिजन संदीप ने भी सभी से कहा कि कोरोना से डरना नहीं ii है लड़ना है एवं कोविड प्रोटोकॉल का सबको पालन भी करना है उन्होंने बताया कि 125 फ्लेक्स बनवाए हैं जो ग्रामीण क्षेत्र व नगर में लगवाए जाएंगे।
पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़