छतरपुर पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट का खुलासा किया है।
छतरपुर। छतरपुर पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट का खुलासा किया है इस सैक्स रैकेट मे तीन युवतियां और तीन युवक मौके पर आपत्तिजनक स्थिति मे पुलिस ने गिरफ्तार किये है ,सिविल लाईन थाना पुलिस ने इस सैक्स रैकेट कांड का खुलासा करने के लिये एक युवक को ग्राहक बनाकर दुर्गा कालोनी मे बने मकान पर भेजा था जब पुलिस को मिली शिकायत सही पाई गई तो पुलिस की टीम ने देर रात इस अड्डे पर छापा मारा तो इस अड्डे पर तीन युवक और तीन युवतियां गिरफ्तार किये ,पकडे गई दो युवतियां सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला इन युवतियों को मुंबई से बुलाकर सोशल मीडिया मे बाट्स एफ की मदद से युवतियों के फोटो दिखाकर इनके रेट तय करती थी और ग्राहक सै सौदा करती थी ,सैक्श रैकेट चलाने वाली महिला के फोन पर शहर के नामी गिरामी लोगो के बाट्स एफ नंबर और उनसे हुई बातो की रिकोर्डिंग भी पुलिस को मिली है सैक्श रैकेट चलाने वाली महिला ओन लाईन पैमेंट इन ग्राहको से लेती थी ,जिनकी जांच पुलिस कर रही है ,पकडी गई एक महिला 2016 मे भी सैक्स रैकेट चलाने के आरोप मे गिरफ्तार हो चुकी है,पुलिस ने पकडे गई तीन युवतियो और तीन युवको को गिरफ्तार कर अदालत मे पेश किया है।