अवैध टोपीदार बंदूक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़ गढ़

सुरेश शर्मा

गंगरार। गंगरार थाना पुलिस ने सोमवार को गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध टोपीदार एक नाल बंदूक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु सोमवार को थाना गंगरार की पुठोली चौकी के इंचार्ज एएसआई देवी सिंह, कानि. जगदीश धाकड़ व बलवीर के साथ गश्त करते हुए मेडिखेडा गांव पहुंचे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति धुवालिया गांव से मुरलिया चौराहे की तरफएक अवैध टोपीदार एक नाल बंदूक लेकर जा रहा है, जिस पर पुलिस को मुरलिया चौराहे पर पहुंच धुवालिया गांव के कच्चे रास्ते की तरफ से एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लेकर आते दिखाई दिया। जो पुलिस जाप्ता को देखकर वापिस जाने लगा, जिसको पुलिस जाप्ता ने दौड़कर रोका, जिसके कब्जे से बिना लाइसेंस की एक नाल टोपीदार बंदूक को जब्त कर आरोपी लालास थाना गंगरार निवासी दिनेश पुत्र शंकर लाल भील को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफआर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment