कल 20 नवम्बर को है मतदान ।मांडू विधानसभा है तैयार

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

कल 20 नवम्बर को है मतदान ।मांडू विधानसभा है तैयार – तिवारी महतो

 

हजारीबाग: लोकतंत्र के महापर्व पर अपना शतप्रतिशत मत का उपयोग कर मांडू विधानसभा से एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो जी को ईवीएम के क्रम संख्या 02 केला छाप पर बटन दबाकर अपना बहुमुल्य आशिर्वाद एवं समर्थन देकर रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने का निवेदन किया। उन्होंने आगे कहा आपका एक वोट अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति हेतु एक नया अध्यय स्थापित करेगा। आपका मत आपका अपना अधिकार है। इस महत्व को समझकर समृद्ध, शक्तिशाली एवं निर्णयशील भाजपा सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान अवश्य करें।

Leave a Comment