आस्था के केंद्र मंदिरों के टूटे ताले चोरों ने मचाई धमाल

चित्तौड़ गढ़ सुरेश शर्मा

आस्था के केंद्र मंदिरों के टूटे ताले चोरों ने मचाई धमाल गंगरार आस्था के केंद्र मंदिरों पर एक बार फिर टूटे ताले जिससे आमजन में काफी नाराजगी देखने को मिली, उपखण्ड मुख्यालय पर भीष्म पिता की तपस्थली भूमि श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर रहा। पुजारी गणेश पाराशर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह एवं भक्त गण मंदिर पहुंचे तो मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर जब भीतर पहुंचे तो मंदिर की जाली टूटी हुई मिली एवं दान पात्र खुली अवस्था में मिला। चोरी के दौरान चोर मंदिर के

 

भीतर लगे ऑनलाइन कैमरे को भी साथ लेकर

 

चले गए। मिली जानकारी के अनुसार श्री

 

सारणेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित विश्व कर्मा मंदिर भी चोरों ने दीवार कूद कर मंदिर में

 

प्रवेश किया निज मंदिर के लकड़ी के दरवाजे नहीं खुलने पर चोरों ने दरवाजे के दो टुकड़े कर

 

दिये। मंदिर के भीतर रखे हुए सामान को अस्त व्यस्त कर दिया। भगवान के वस्त्रों के इधर

 

उधर बिखरे दिए। वही दूसरी ओर शयन हनुमान मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला भी चोरों ने

 

तोड़ा पर जमीन ताला होने से दरवाजा नहीं खुला, साथ मंदिर के समीप स्थित एक सराय का

 

भी ताला तोड़ा गया एवं भीतर बने दो कमरों के भी ताले तोड़े गए। कुछ ही दूरी पर स्थित

 

पंचमुखी हनुमान विश्राम घाट मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने दान पात्र तोड़कर दान पात्र की

 

राशि चराई एवं कबूतरों के लिए रखे हुई मक्के के कट्टे को खाली कर खाली कट्टा साथ लेकर

 

चले गए। जानकारी के अनुसार शराब के ठेके के भी ताले तोड़ने का प्रयास किया साथ ही

 

पास ही में स्थित जागेटिया के खेत पर स्थित मकान के भी चोरों ने ताले तोड़े। हाल ही में बीते

 

शुक्रवार को उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित श्री भेरुनाथ मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला

 

तोड़कर चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर मंदिर में रखी हुई टेप चुराकर साथ ले गए। भक्तगणों ने

 

जल्द से जल्द चोरियो का खुलासा करने की मांग की

Leave a Comment