मिर्जापुर,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह,थाना देवबंद,थाना नकुड एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

 

थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना मिर्जापुर,थाना कुतुबशेर,थाना गंगौह,थाना देवबंद,थाना नकुड एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

 

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की एक और बड़ी कार्रवाई,,ट्रक ड्राइवर वसीम हत्याकांड में पहले 4 और अब एक और को भेजा जेल,मृतक की बाईक की आरसी एवम 720 रूपए नकद बरामद

 

लगभग 9 माह पूर्व से लम्बित पड़े वसीम हत्याकांड से इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से उठाया था,पर्दा

 

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,चोरी 10 साईकिलों एवम साईकिल के फ्रेम के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

 

साईकिल की दुकान चलाने वाला नसीम चोरी की साईकिले सस्ते दामो में खरीदकर,उनके पार्ट्स अन्य ठिक होने वाली साईकिलो में लगाकर मोटा मुनाफा कमाता था

 

थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार

 

थाना कुतुबशेर प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफतार

 

थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी एक शातिर चोर बड़ी कार्रवाई,एक गैस सिलेंडर व नकदी के साथ चोर गिरफ्तार

 

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,कच्ची शराब माफिया गिरफ्तार,20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब एवम शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद

 

थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पोक्सो अधिनियम में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पकड़ा,एक स्मेक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार

 

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई

लगभग 9 माह से थाना देहात कोतवाली की फाईलों मे दबे पड़े गांव ततारपुर निवासी ट्रक ड्राइवर वसीम हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनीने अपने सहयोगी दल के सहयोग से इस हत्या में शामिल एक और अभियुक्त प्रदीप उर्फ फुल्लो को मृतक की बाईक की आरसी एवम 720 रूपए नकद के साथ पकड़ लिया।प्रदीप उर्फ फुल्लो पुत्र जय सिंह कश्यप निवासी ग्राम बेरी थाना गागलहेडी की गिरफ्तारी देवला के पास निर्माणाधीन बाईपास के पास से हुई।आपको बता दें,कि जिस समय वसीम की हत्या हुई थी,उस समय थाना देहात कोतवाली के चार्ज में सत्यप्रकाश सिंह की तैनाती थी,उस समय इस हत्याकांड के मामले को क्यों पेंडिंग छोड़ दिया गया यह तो वहीं जानते हैं।खैर फिलहाल 9 महिने पहले हुए वसीम हत्याकांड में 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।जिस मामले ने 4 अभियुक्त दो दिन पहले पकड़े जा चुके हैं,और एक की गिरफ्तारी आज हुई।जिसमें पुलिस ने मृतक के कपड़े,आईडी प्रूफ व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।इस हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा,निरीक्षक मनोज कुमार,हेड कांस्टेबल सनोवर,राघव अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।और यही नहीं थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार व रामबीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चोरी का सफल अनावरण करते हुए दो ऐसैं शातिर चोरो वाजिद पुत्र जाहिद हुसैन निवासी ग्राम सलेमपुर एवम नसीम पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम सैदपुरा को अभियुक्त नसीम की दुकान से चोरी की 10 साईकिलों व साईकिलों के 3 फ्रेम के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस साईकिल चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।आपको बता दें,कि नसीम अपनी साईकिल की दुकान पर इस शातिर चोर वाजिद से चोरी की हुई साईकिले खरीदकर उनके पार्ट्स अन्य ठिक होने वाली साईकिलो में लगाकर मोटा मुनाफा कमाता था,जिसे इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए आर्म्स एक्ट के मामले एक शातिर वारंटी महबूल उर्फ बुल्ला पुत्र महबूब उर्फ तोतला निवासी ग्राम रायपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि थाना कुतुबशेर प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी एवम कार्यवाहक प्रभारी सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मौहल्ला रामघाट रोड पर स्थित पुरानीकोठी के सामने से दो अभियुक्तों आशीष बबलू एवम साजन बबलू दोनों ही भाई निवासी कमेला कालोनी थाना मण्डी को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन दोनों भाईयों ने वादी रजनीश निवासी शारदा नगर के भाई गजेन्द्र के साथ मारपीट करना व बीच-बचाव करने आये वादी रजनीश के पेट में चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने के बाद फरार हो जाना,जिस मामले में थाना कुतुबशेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों भाईयों को गिरफतार कर लिया।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागीकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक महिला उपनिरीक्षक राखी शर्मा ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान विधार्थी चौक से एक शातिर चोर शाहरुख पुत्र नजरहसन निवासी ग्राम शारवा को एक चोरी के गैस सिलेंडर एवम 800 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार व।इसके अतिरिक्त *थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक केपी सिंह एवम रविन्द्र कसाना ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम भायला खुर्द स्थित आकाश के ट्यूबवैल के पास से एक कच्ची शराब माफिया सुशील पुत्र चन्द्ररूप निवासी ग्राम मामला खुर्द को 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरणो के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना‌ नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील छेड़छाड़ एवम पोक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे पंकज पुत्र राजबीर निवासी ग्राम नसरूल्लाहगढ को गांव‌ नसरूल्लाहगढ से किया गिरफतार,इसके अलावा इंस्पेक्टर अविनाश गौतमकी ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान रणदेवा तिराहे से एक नशा कारोबारी महबूब उर्फ धौला पुत्र अब्बास निवासी ग्राम डिडौली को 20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आनन्दपाल‌ ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी लोकेश पुत्र मूला निवासी ग्राम जगरोली को किया गिरफतार।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment