राजतिलक की करो तैयारी, आ रहें हैं भगवाधारी

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

राजतिलक की करो तैयारी, आ रहें हैं भगवाधारी

 

हजारीबाग:झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र इस बार नया इतिहास रचने जा रहा हैं। आज मतदान समाप्त हो गया। अब 23 नवंबर का इंतज़ार रहेगा जब चुनाव का परिणाम आएगा । लेकिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के चुनाव जीतने का राह प्रशस्त करने में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जायसवाल का अथक मेहनत, लगातार क्षेत्र में चुनावी कैंपेन और उनकी उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधकीय शैली का बड़ा योगदान होगा ।

Leave a Comment