Exit Poll में उद्धव ठाकरे को दोहरा झटका एकनाथ शिंदे ने पूरी तरह छीन ली शिवसेना :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के Exit Poll आने लगे हैं। ये शुरुआती आंकड़े शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) चीफ उद्धव ठाकरे के लिए बड़े झटके के संकेत दे रहे हैं। दरअसल, पार्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से काफी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं, अधिकांश एग्जिट पोल महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाती नजर आ रही है,Exit Poll के अनुसार, भाजपा 89 से 101, शिवसेना 37 से 45 और एनसीपी 17 से 26 सीटें जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस 39 से 47, शिवसेना यूबीटी 21 से 29 और एनसीपी एसपी 35 से 43 सीटें जीत सकती है। साल 2019 में भाजपा और अविभाजित शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन बाद में उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी।महायुति में भारतीय जनता पार्टी का 152 सीटों पर चुनाव लड़ना तय हुआ था। जबकि, महाविकास अघाड़ी की तरफ से सबसे ज्यादा सीटें 101 कांग्रेस के खाते में आई थीं। एक ओर जहां शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 96 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी को 52 और एनसीपी एसपी को 87 सीटें मिलना तय हुआ था। आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l