बंटेंगे तो कटेंगे’, योगी आदित्यनाथ के नारे पर क्या बोला एग्जिट पोल महाराष्ट्र में कितना असरदार :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार को समाप्त हो गई और अब विभिन्न न्यूज चैनलों द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। इस चुनाव में एक अहम चर्चा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर भी रही। यह नारा भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा रहा, टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, 39 प्रतिशत लोगों ने इस नारे से पूरी तरह सहमति जताई है और इसे चुनावी माहौल में प्रभावी बताया है। वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने इस नारे से कुछ हद तक सहमति व्यक्त की है, जबकि 32 प्रतिशत लोग इससे असहमत नजर आए हैं। 8 प्रतिशत लोगों ने इस नारे के बारे में कोई राय नहीं दी।आंकड़े यह दर्शाते हैं कि योगी आदित्यनाथ का नारा कुछ वर्गों में लोकप्रिय हो सकता है, लेकिन कुछ वर्ग इसके प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के समर्थक इस नारे को विभाजनकारी और गलत तरीके से चुनावी लाभ उठाने का प्रयास मानते हैं। हालांकि, असली परिणामों के आधार पर यह देखा जाएगा कि योगी आदित्यनाथ का यह नारा चुनावी जंग में किस हद तक प्रभावी साबित हुआ है या नहीं। आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई