थाना नागल पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
फायरिंग में शातिर गौकश फईम के पैर में लगी गोली
तमंचा, कारतूस, बिना नंबर बाइक और गौकशी उपकरण बरामद
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना नागल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम उसंड मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फईम पुत्र याकूब कुरैशी निवासी नन्हेडा बुड्ढाखेड़ा थाना नांगल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, बिना नंबर की बाइक और गौकशी के उपकरण बरामद हुए। फईम के खिलाफ सहारनपुर व हरिद्वार के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका एक साथी जंगल की ओर भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़