सहारनपुर में फिर से लागू होगा “नो हेलमेट, नो फ्यूल
अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हुई पुलिस, पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा पेट्रोल बिना हेलमेट
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद में एक बार फिर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन और सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि को रोकने की मंशा से लिया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात के निकट पर्यवेक्षण में पूरे जिले में इस अभियान को पुनः प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित पेट्रोल पंप संचालकों को यह निर्देशित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन में पेट्रोल न भरवा सके। बीट क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों की निगरानी बीट पुलिसकर्मी करेंगे। उन्हें मौके पर ड्यूटी कर यह सुनिश्चित करना होगा कि “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नीति का पूर्णत: पालन हो। यदि कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो सीसीटीवी फुटेज व फोटो के आधार पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। जहाँ सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहाँ संबंधित पेट्रोल पंप संचालकों से संवाद कर कैमरे लगाने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रत्येक पेट्रोल पंप पर एक आरक्षी एवं एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी, तथा थाना प्रभारी स्वयं भी निरीक्षण के दौरान इस अभियान की स्थिति की निगरानी करेंगे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की आदत डालें और इस मुहिम में सहयोग करें।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़