मिर्ज़ापुर मे हुआ राशन डीलर की दूसरी दुकान का शुभारम्भ

खबर सहारनपुर की बेहट तहसील के मिर्जापुर से

मिर्ज़ापुर मे हुआ राशन डीलर की दूसरी दुकान का शुभारम्भ.

राशन डीलर की दूसरी दुकान खुलने पर ग्रामवासियो को भीड़ से मिलेगी राहत:- मौ तोय्यब.
मिर्ज़ापुर कस्बे मे स्थित शेरपुर पेलो रोड के पास शुक्रवार राशन डीलर की दूसरी दुकान का उदघाटन एडीओ ईएसवी अश्वनी ग्राम पंचायत सचिव विकास कुमार ग्राम प्रधान मौ तोय्यब व पूर्व प्रधान मास्टर मौ उस्मान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया गया है! इस अवसर पर एडीओ ईएसवी अश्वनी कुमार बताया कि मिर्ज़ापुर कस्बे के जिस मौहल्ले मे राशन डीलर की दूसरी दुकान का शुभारम्भ किया गया है! अब वहाँ के लोगों को इसका फायदा मिलेगा ओर उन्हें अब राशन लेने के लिए इधर उधर जाने की कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी! इसके साथ ही ग्राम मौ तोय्यब ने कहा कि मिर्ज़ापुर मे राशन डीलर की दूसरी दुकान खुलने पर अब ग्रामवासियो को भीड़ से पूरी तरह से राहत मिलेगी!
बता दें कि मिर्ज़ापुर कस्बे मे पिछले कई वर्षो से राशन डीलर की एक दुकान होने पर गांव की जनता को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा था! जिससे ग्रामवासियो को राशन लेने पर भी कड़ी मशक्क़त उठानी पड़ती थी! इस अवसर पर राशन डीलर ज्ञान सिंह प्रजापति, डॉ वेदप्रकाश प्रजापति, मनोज कुमार प्रजापति, प्रवीण कुमार प्रजापति, हाफिज मौ हारून, मुंशी अरशद, कासिफ अली, मौलवी मुजीबुर्रहमान, काका वाल्मीकि, मुकर्रम अली, सगीर अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment