दिशा की बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा

दिशा की बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा

सदर सांसद ने प्रस्तुत की प्रोजेक्ट अमृत प्रयास की रूपरेखा

देवरिया, 22 नवंबर 2024। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता, सलेमपुर सांसद श्री रमाशंकर राजभर की सह अध्यक्षता एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जनपद के विकास पर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को पूरक मानते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर विकसित देवरिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करने की अपेक्षा की गई।
बैठक के प्रारंभ में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने प्रोजेक्ट अमृत प्रयास द्वारा देवरिया के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत एवं विकसित देवरिया के लिए समस्त जनप्रतिनिधि प्रतिबद्ध हैं। सबके प्रयास से ही यहां का विकास संभव है। उन्होंने प्रोजेक्ट अमृत प्रयास के अंतर्गत 10 वर्ष में प्राप्त किये जाने वाले लक्ष्यों की संकल्पना प्रस्तुत की। सदर सांसद ने कहा कि स्थानीय सांस्कृतिक परंपरा को साथ लेते हुए जनपद की जीडीपी को बढ़ाने, पलायन को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करने तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्य करने से देवरिया का सतत विकास होगा। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि किसी कार्य को लेकर आएं, तो उसे गंभीरता से लिया जाए और संबंधित अधिकारियों को उस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने और उनमें सुधार के लिए ठोस कदम उठाने पर भी बल दिया।
सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने गांवों में जल निकासी और पानी विवाद से संबंधित समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने लार ब्लॉक में प्रस्तावित आयुर्वेद भवन के निर्माण की प्रगति पर जानकारी ली।
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को अधिक सक्रिय करने का निर्देश दिया। रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने प्रमुख मार्गों पर स्थित बिजली के खंभों तथा पेड़ों को हटाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पेड़ और खंभे सर्दियों में कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। समिति ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को 22 दिसंबर 2024 तक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उसकी मॉनिटरिंग दैनिक आधार पर करने की बात कही। साथ ही उन्होंने जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों के संबन्ध में भी विस्तृत जानकारी मांगी। बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने सोहनाग धाम के निकट स्थित सरोवर के अब तक सुन्दरीकरण कार्य पूर्ण न होने का प्रकरण उठाया। साथ ही करुअना-मगहरा मार्ग का निर्माण प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त की।रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने रिवेंप योजना के अंतर्गत अब तक विद्युत विभाग द्वारा जनपद में कराए गए समस्त कार्यों का ब्यौरा तलब किया एवं जल जीवन मिशन को शासन की मंशानुरूप लागू करने का निर्देश दिया। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद के समस्त नर्सिंग होम को मेडिकल वेस्ट का निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया जाए। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि कुछ नर्सिंग होम खुले में मेडिकल वेस्ट फेंक रहे हैं, जिससे बीमारी होने का खतरा रहता है।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने किसानों को बिजली कटौती से राहत देने और बिजली विच्छेदन में दिसंबर तक नरमी बरतने, जिले में चल रहे धर्मार्थ कार्यों की सूची उपलब्ध कराने, पीएम आदर्श ग्राम योजना, आंगनबाड़ी के लिए भूमि की उपलब्धता सहित विभिन्न मुद्दों को उठाया गया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि दिशा की बैठक का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से जिले के विकास का खाका तैयार करना है। उन्होंने कहा कि बैठक में आए सुझावों की समीक्षा कर योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाएगा।
बैठक में नगर पालिका देवरिया अध्यक्ष अलका सिंह, नगर पालिका बरहज अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सांसद प्रतिनिधि संतोष सिंह, विधायक प्रतिनिधि नवीन सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि अवधेश सिंह, राजू मणि, सीएमओ डॉ. राजेश झा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अन्य अधिकारी और क्षेत्र पंचायत प्रमुख/प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment