गंगोह में आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की – मंत्री को पत्र सौप कर शामली अंबाला ग्रीन हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड़ बनवाने की मांग की गई है-जिसमे नानोता मार्ग स्थित गोल चक्कर से सलारपुर मार्ग तक सर्विस रोड बनाये जाने की मांग की गई है-पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की है-गंगोह में लगातार जाम की स्थिति को देखते हुए शामली अंबाला हाईवे का कट जो नानौता मार्ग पर दिया गया है उससे अम्बहेटा सहारनपुर व नकुड शेरमऊ रोड को जोडने के लिए दोनों ओर सर्विस रोड बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री को सौंपा गया है
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़