नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण

कटनी।वर्षों से रुके हुए विकास कार्य के सपने को पूरा करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ आचार्य कृपलानी वार्ड सब्जी मंडी मार्ग को सुलभ बनाया है।वार्ड में लगभग 50 सालों में पहली बार बन रही सी.सी सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य जारी है जो कि 36 लाख की लागत से पूरा होगा।आज महापौर सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी एवं एमआईसी सदस्यों के साथ उक्त निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को कार्य को समय एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पूरा करने हेतु कहा साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी समय समय पर मटेरियल और कार्य की जाँच करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा वर्षों से रुके विकास कार्य को पूरा किए जाने हेतु महापौर एवं स्थानीय पार्षद के सार्थक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।निरीक्षण उपरांत सब्ज़ी मंडी रोड पर स्थित गुरुद्वारे में जाकर सभी ने माथा टेक नगर शांति की कामना की।इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,बीना संजू बैनर्जी,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,गोविंद चावला,पूर्व पार्षद राजू माखीजा,देवदास तुलसियानी,श्याम पाहुजा नारायण जगवानी,चिंटू जगवानी ,हरीश आहूजा देवीदास हंसराजनी ,परमानंद केसवानी ,मोहन हर्ज कलानी ,अशोक आहूजा ,प्रकाश आहूजा ,सुरेश पिपरानी ,वीरू सोमवाणी ,कुशल दास सुखमणि ,महिला मंडल अशोक गंगवानी, संजय केसवानी ,कमल राम नानी ,अर्जुन गंगवानी ,जमनदास गुप्ता,मीना हर्ज कलानी, जया जगवानी, रिया जगवानी, गीता आडवाणी, आशा पिपरानी, ज्योति केसवानी, अनीता केसरवानी स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।।

Leave a Comment