अशोकनगर में रविवार को विशाल सत्संग हुआ। सत्संग एलसीडी के द्वारा संपन्न हुआ।
तहसील अशोक नगर के गाँव
शाहबाजपुर व तहसील पिपरई के सिलवान गांव में 22/12/2024 दिन रविवार को विशाल सत्संग हुआ। सत्संग एलसीडी के द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ो कि संख्या मे श्रध्दालु मौजूद रहे।
कबीर, राम बुलावा भेजिया, दिया कबीरा रोए।
जो सुख है सत्संग मैं, वो वैकुंठ मै न होए।।
इसी बीच संत रामपाल जी महाराज के तत्वज्ञान ने उनके अनुयायियों को यह सिखाया कि भक्ति, सत्संग और सेवा ही सच्ची उन्नति का मार्ग है।
संत रामपाल जी महाराज का तत्वज्ञान उनके अनुयायियों के जीवन में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आया है। वे सभी प्रकार की बुराइयों को त्याग देते हैं । संत जी का ज्ञान यह समझाता है कि इन क्षणिक सुखों के पीछे भागने से मनुष्य अपने जीवन के मुख्य उद्देश्य, मोक्ष और ईश्वर की भक्ति से दूर हो जाता है।
जैसा कि यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32 और अध्याय 8 मंत्र 13 मे वर्णित है कि परमेश्वर घोर से घोर पाप का भी नाश कर देता है तथा काल के कर्मबंधनों से मुक्त कराकर मोक्ष प्रदान करता है। जबकि मोक्ष केवल मनुष्य जन्म मे ही संभव है। साथ ही सभी ने अनुशासित तरीके से बैठकर सत्संग
श्रवण किया।
उसी दौरान कई श्रध्दालुओं ने नि:शुल्क नामदीक्षा प्राप्त की,
और संत रामपाल जी के ज्ञान आधार से सभी प्रकार की बुराइयों को त्याग देने का संकल्प किया, व सभी के लिए चाय – बिस्किट का प्रबन्ध किया गया था जो कि अनुसाशित रुप से ग्रहण किये।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट