संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
उक्त अपहृत बालिका का दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
ग्वालियर। 22.12.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
फरियादिया रामप्यारी आदिवासी(परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम पनौठा जिला छतरपुर हाल बाराघाटा विक्की फैक्ट्री चौराहा के पास थाना झाँसी रोड जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 06.04.2024 को मेरा लडका कल्लू आदिवासी(परिवर्तित नाम) एवं लड़की परबाई आदिवासी(परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल दोनों विक्की फैक्ट्री के पास मजदूरी करने चले गये थे। दोपहर के समय मेरा लडका खाना खाने घर पर आया था लेकिन लड़की दोपहर मंे घर पर खाना खाने नही आई। हम लोगों ने लड़की की मजदूरी करने वाले स्थान तथा आसपास एवं रिश्तेदारियों मंे तलाश की पर मेरी लडकी का कोई पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड में अप0क्र0 151/24 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त नाबालिग बालिका की दस्तायावी हेतु सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरीक्षक मंगल सिंह पपोला के द्वारा पुलिस की एक टीम गठित की गई। दौराने विवेचना व तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को जानकारी मिली उक्त अपह्त नाबालिग बालिका थाना सकरार जिला झांसी में है। सूचना पर पुलिस की एक टीम थाना सकरार जिला झांसी पहुंचे और सकरार थाना के सहयोग से संदेही के पिता रमेश केवट को उसके गांव मगरपुर घर जाकर तलाश किया तो उपस्थित मिला जिससे उसके संदेही लड़के के बारे मे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा लङका व अपह्त लड़की दोनों पंचवटी कालोनी झांसी (उप्र.) में रहते है। संदेही के पिता को साथ में लेकर पुलिस टीम द्वारा उन्नाव चौकी झांसी का चीता फोर्स को साथ लेकर अपह्त लड़की व संदेही दोनो को दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम में शामिल महिला आर. रश्मि धाकङ के द्वारा अपह्त लड़की को चेक किया तो पाया गया कि उक्त अपह्त लड़की गर्भवती है। पुलिस टीम द्वारा थाना झांसीरोड के अप0क्र0 151/24 धारा 363 ताहि में अपह्त लड़की व संदेही को दस्तयाब कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। उक्त अपह्त बालिका का दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त अपह्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरीक्षक मंगल सिंह पपोला, उनि प्रकाश चौहान, रूबी भार्गव, आशीष शर्मा, आर. कमल, रामकेश, कल्याण, महिला आर. रश्मि धाकड़, पूनम की सराहनीय भूमिका रही।
एक-दूसरे की मदद के साथ विकसित भारत के निर्माण में भी योगदान दें – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की “एलुमनाई मीट समागम 2024” का किया शुभारंभ
44 साल पहले के सहपाठियों ने ताजा कीं पुरानी यादें
ग्वालियर 22 दिसम्बर 2024/ डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय (पूर्व सीटीआई) की एलुमनाई मीट में लगभग 44 साल पहले के सहपाठियों ने पुरानी यादें ताजा कर अपनी खुशियाँ बांटी। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने “एलुमनाई मीट समागम 2024” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था में पढ़े पूर्व विद्यार्थी परिवार का भाव रखकर एक – दूसरे की मदद करें। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में भी अपना योगदान दें।
रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुई एलुमनाई मीट में वर्ष 1980 से लेकर 2024 तक के लगभग 180 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें ऑस्ट्रेलिया व सऊदी अरब सहित अन्य देशों व अपने देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत संस्था के पूर्व विद्यार्थी शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि वर्तमान में देश की स्वतंत्रता का अमृतकाल चल रहा है। इस अवसर पर देश को अग्रणी विकसित राष्ट्र बनाने में सभी विद्यार्थी सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि इस संस्था में पढ़े विद्यार्थियों ने देश व विदेश में ग्वालियर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री मदनलाल भार्गव, पूर्व प्राचार्य श्री शशि विकसित, एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र वार्ष्णेय, सचिव श्री विजय कुमार याग्निक व भारतीय टेक्सटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाह मौजूद थे। आरंभ में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर “एलुमनाई मीट समागम 2024” का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री तोमर द्वारा संस्था की ओर से वर्ष 1966 के छात्र रिटायर्ड उपयंत्री श्री मनीष कुशवाह सहित अन्य पूर्व विद्यार्थियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
जीवन के भूतकाल में विद्यार्थी जीवन सबसे स्वर्णिम समय
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एलुमनाई मीट में मौजूद पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के साथ भूतकाल भी साथ-साथ चलता है। भूतकाल में सबसे स्वर्णिम काल विद्यार्थी जीवन होता है। उस जीवन को याद करने पर आनंद की अनुभूति होती है और तनाव से मुक्ति मिलती है।
जहाँ बैठकर कभी पढ़ाई और गपशप की थी उन सभी जगहों का किया भ्रमण
एलुमनाई मीट के औपचारिक शुभारंभ के बाद सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। जिन्हें भुला बैठे थे परिचय देते ही वे सब एक – दूसरे को याद आ गए। संस्था के पूर्व विद्यार्थियों ने इसी कड़ी में मनमोहक नृत्य व आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी खुशियाँ बांटी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों ने समा बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भारत की एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम के साथ हुआ। रात्रिकाल में सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ।
संस्था के पूर्व छात्र वर्ष 2007 में इलेक्ट्रिकल ब्रांच से पास आउट श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी ओर से संस्था को वाटर कूलर एवं प्रकाश व्यवस्था में आर्थिक योगदान देने का संकल्प लिया। इसी तरह अन्य विद्यार्थियों ने संस्था के विकास में योगदान देने की बात कही।
क्रमांक/196/24
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव