
नहीं रहे भाई महावीर सिंह सैनी, शोक।।
रुड़की। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे अति निकटतम मामा जी महावीर सिंह सैनी जी निवासी गांव बहादरपुर सैनी (हरिद्वार) हमारे बीच नहीं रहे । उनका इलाज गंगाराम अस्पताल दिल्ली में चल रहा था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। अंत्येष्टि 6 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 11:00 बजे गांव बहादुरपुर सैनी के ही श्मशान घाट में होगी।
अत्यंत सरल स्वभाव के 63 वर्षीय भाई महावीर सिंह सैनी जी समाज में बड़े काश्तकारों में शामिल रहे। वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी, चार सुपुत्र जिनमें तीन सुपुत्रों की शादी हो चुकी है । एक अविवाहित सुपुत्र एमडी कर रहा है। उनकी संतानें सुशिक्षित , सुसंस्कारित हैं।
उनका जाना क्षेत्र व समाज के लिए अपूर्णिय क्षति है । हम उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों, इष्ट मित्रों, रिश्ते नातेदारों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति।।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़