खबर सहारनपुर से
पार्षद इमरान सैफी पर हमला करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज – हमले में घायल पार्षद को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती – हालत गंभीर
वरिष्ठ पार्षद इमरान सैफी पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कोतवाली मंडी में मुकदमा किया गया है दर्ज – वरिष्ठ पार्षद एवं सपा विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा के जानकारी देते हुए बताया कि जानलेवा हमले में घायल पार्षद इमरान सैफी की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है – जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है- वहीं पुलिस ने जनप्रतिनिधि पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है- टिंकू ने क्षेत्रीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बताया की उनको पुलिस ने आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है- उन्हें कहा की पुलिस अपना काम कर रही है- जल्दी ही आरोपी सलाहों के पीछे होंगे-इस मौके पार्षद हाजी गुलशेर -पार्षद फहाद सलीम- पार्षद नदीम अंसारी- पार्षद नूराआलम -पार्षद अहमद मालिक – पार्षद अब्दुल खलीक – पार्षद नितिन जाटव पार्षद फजलुर्रहमान -पार्षद फराज अंसारी -पार्षद मोहर सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़