अनुज शर्मा का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में टेक्नीशियन के पद पर चयन
लक्ष्य निर्धारित कर सच्ची लगन से परिश्रम करने वालों को एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। यह साबित कर दिखाया है दारू प्रखंड के रामदेव खरिका पंचायत के रामदेव खरिका गांव के प्रमोद शर्मा के छोटे पुत्र अनुज शर्मा का चयन देश के प्रतिष्ठित विभाग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) में टेक्नीशियन के पद पर हुआ है। अनुज शर्मा का रैंक ऑल ओवर इंडिया में 100 स्थान प्राप्त किया है इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल बिरसा मेमोरियल पब्लिक स्कूल झुमरा से हुई है और वह मैट्रिक में 88 परसेंट लाकर दारू प्रखंड का टॉपर भी रहा है उसके बाद आईटीआई गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हेल रांची से किया है उसके बाद डिप्लोमा गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक आदित्यपुर जमशेदपुर लास्ट ईयर का छात्र है और पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी के द्वारा उन्होंने अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे की तैयारी की और अंततः अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। उसके साथ-साथ पूरे दारू प्रखंड का भी नाम रोशन किया बता दें कि उनके माता-पिता ने स्वयं कठिन परिश्रम करते हुए भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिसका परिणाम है प्रमोद शर्मा के दो पुत्र हैं बड़े पुत्र सागर शर्मा एमबीए के छात्र हैं जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय से कर रहे हैं अनुज शर्मा के पिता प्रमोद शर्मा और उनकी माता रंजू शर्मा ने बतलाई कि हमारे दोनों पुत्र शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे हैं और दोनों पुत्र लगातार नाम रोशन कर रहे हैं और हमारी छोटी पुत्र का भाभा में सिलेक्शन होने पर आज मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है अनुज शर्मा के बड़े भैया सागर शर्मा ने बतलाया कि अनुज शर्मा शुरू से पढ़ाई में काफी हॉनर छात्र है और इन्होंने लगातार अपने परिश्रम से सफलता हासिल करते आए हैं आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे छोटे भाई अनुज शर्मा का सिलेक्शन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हो गया है अनुज शर्मा को लगातार बधाई दे रहे हैं लक्ष्मण शर्मा, भीम शर्मा , कृष्ण शास्त्री ,रंजीत शर्मा,सुजीत शर्मा , अजीत शर्मा, सागर शर्मा और दारू प्रखंड के समस्त पत्रकार साथियों ने खुशी जाहिर करते हुए अनुज शर्मा के उज्ज्वल भविष्य के कामना की