सोनभद्र में दुध्धि क्षेत्र के खोखा गांव में वर्षों से न तो बिजली और पीने के पानी का समस्या साथ ही बना है

मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट

सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के खोखा खास कनहर नदी के पास स्थित है जहां वर्षों पूर्व विधुत विभाग द्वारा बिजली के खंभे तो लगाए गये लेकिन अबतक रोशनी नहीं आई । गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति भी नहीं है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। गांव से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर जिला खान विभाग द्वारा मनोरम पट्टा स्वीकृति कर करोड़ों रुपये राजस्व भी प्राप्त किया जाता है। जिला खनिज न्यास के माध्यम से एन एच 75 के करीब बहेराडोल ,पगडेवा खोखा 13 किलोमीटर मार्ग के सुंदरीकरण कार्य 202.93 की लागत से कराया गया जो अब क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। खोखा खास में करीब 300 घरो की बस्ती है जहां दस पंद्रह वर्ष पूर्व बिजली के खंभे लगाए गए लेकिन अबतक गांव में रोशनी नहीं आई। ग्रामीणों को पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है ऐसे में ग्रामीण श्रवण , नारद प्रसाद, बब्बर, राम दूलार, लाईचुन रामदेव जोगिंदर ,बीरू राम , राजाराम और खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment