हजारीबाग विधानसभा के शंकरपुर में घटित दुःखद घटना से मन अत्यंत व्यथित और पीड़ित

हजारीबाग में बड़ा सड़क दुघर्टना

हजारीबाग विधानसभा के शंकरपुर में घटित दुःखद घटना से मन अत्यंत व्यथित और पीड़ित – प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग: हजारीबाग विधानसभा के शंकरपुर में घटित दुःखद घटना से मन अत्यंत व्यथित और पीड़ित है सड़क दुर्घटना में 8 वर्ष के बच्चे अमन कुमार जो कि कक्षा 4 का छात्र था, उसके मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना का समाचार मिलने पर सदर नव निर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से मिला और उन्हें ढांढस बंधाया। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। का कामना किया। दुर्घटना संभावित इस सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित और चेतावनी संकेत, स्पीड ब्रेकर इत्यादि व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए प्रशासन को निर्देशित भि किया।

Leave a Comment