भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राजस्थान प्रदेश संयोजक दिव्येंदु शर्मा की ऑडियो वायरल
राजस्थान। अलवर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राजस्थान प्रदेश संयोजक दिव्येंदु शर्मा की ऑडियो वायरल हुई जिसमें दिव्यदु शर्मा मांगता है पदों के नाम पर पैसे जब ऑडियो की पुष्टि की गई तो पता चला कि यह पदों के नाम पर गरीब किसान मजदूर से अपनी बड़ी जान पहचान बताकर पद बाटे जाते हैं जिसमें सभी टोल फ्री जैसी बातों का भी झांसा दिया जाता है आईमा मिडिया ने जब ग्राउंड सर्वे किया तो लोगो का कहना है कि यह और इसके कुछ साथी पार्टी संगठनों के नाम पर लूटने के साथ साथ सट्टे के ऑनलाइन काम भी करते हैं साथ ही लोगो ने कहा कि इनकी अगर खातों की जांच की जाए तो बहुत से और सबूत सामने आ सकते हे इनके कई बैंकों में खाते हैं।
किसान लोग उनसे इस्तीफा मांगने की मांग कर रहे हैं।