एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित

एसएसपी हरिद्वार ने क्राइम मीटिंग से पूर्व सम्मानित किए गए मैन ऑफ द मंथ के चयनित 24 पुलिसकर्मी अपराधों के खुलासे के लिए किए गए प्रयासों को कप्तान ने सराहा अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु कप्तान गंभीर सर्दियों में रात्रि गस्त एवं थाना वाहन को निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश लदे वाहन, विशेषकर गन्ने भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का हो यातायात नियमों के मुताबिक संचालन
सर्दियों में कोहरे के दृष्टिगत सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही के निर्देश
महिला एवं बाल अपराधों पर गुण दोष के आधार पर शीघ्र किया जाए विवेचना का निस्तारण सभी थाना प्रभारी सरकारी नंबर स्वयं रिसीव करें व अच्छा व्यवहार करते हुए पीड़ित की उचित मदद करें, विनम्र परंतु दृढ़ रहें थाने में रोटेशन में लगाई जाए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, एसपी सीओ करें कार्यवाही की मॉनिटरिंग 1 साल से ऊपर कोई भी इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग न रहे, अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर दें रिजल्ट

एम ए सी टी की रिपोर्ट समय पर भेजें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें
वाहन चोरी एवं नकबजनी व अन्य चोरियों में रिकवरी परसेंटेज बढ़ाया जाए।

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment