पुलिस आरक्षक से मारपीट करने वाले तीन फरार आरोपियों पर इनाम

पुलिस आरक्षक से मारपीट करने वाले तीन फरार आरोपियों पर इनाम, चार जिलों में पुलिस ने मारा छापा

 

संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल

 

आईजी अनुराग शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने फरार तीन आरोपियों पर 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। फरार आरोपियों का पता बताने या उन्हें पकड़वाने वाले को यह इनाम दिया जाएगा।

 

शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में बीते दिनों यातायात आरक्षक के साथ लूटपाट और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना में चार आरोपी शामिल थे, जिनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से आरक्षक से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, वायरलेस सेट जिसे आरोपी ने तालाब में फेंका बताया था, पुलिस को दो दिन की तलाश के बाद भी नहीं मिल सका। फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

 

 

 

क्या है मामला

 

जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को अमलाई थाना क्षेत्र के बटूरा गांव के पास अनूपपुर जिले में पदस्थ यातायात आरक्षक सुखसेन कोल के साथ लूट और मारपीट की घटना घटी। बताया गया कि आरक्षक अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में उसने बाइक खड़ी कर बाथरूम करने के लिए रुका। तभी चार आरोपी वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट कर फरार हो गए। आरोपियों ने आरक्षक से मोबाइल फोन, नगद रुपये और वायरलेस सेट लूट लिया। घटना में घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

 

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी रोशन वासुदेव को अमलाई से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रोशन ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए। हालांकि, घटना के दिन से ही रोशन के तीन साथी फरार हैं। पुलिस एक सप्ताह से अधिक समय से उनकी तलाश कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

 

 

फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा

 

आईजी अनुराग शर्मा और पुलिस अधीक्षक ने फरार तीन आरोपियों पर 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा है कि फरार आरोपियों का पता बताने या उन्हें पकड़वाने वाले को यह इनाम दिया जाएगा।

 

 

चार जिलों में छापेमारी और विशेष टीमों का गठन

 

घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कटनी, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों में छापेमारी की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

 

 

वायरलेस सेट अब तक नहीं मिला

 

पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने यातायात आरक्षक से लूटा गया वायरलेस सेट समीप के तालाब में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पानी अधिक होने की वजह से दो दिन की तलाश के बाद भी वायरलेस सेट बरामद नहीं हो सका।

 

 

दो दिन तक तालाब में सर्चिंग की

 

थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने दो दिनों तक तालाब में सर्चिंग की, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वायरलेस सेट नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि पानी कम होते ही दोबारा सर्च ऑपरेशन किया जाएगा।

Leave a Comment