ब्लॉक प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में कर्मा क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
करमा ।क्षेत्र पंचायत की बैठक बुधवार को स्थानीय सभागार में ब्लाक प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पिछले बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, मनरेगा योजना 202425 पर विचार,क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों एवं मनरेगा, आवास, शौचालय, अमृत सरोवर, आगनवाड़ी केंद्र, खाद्य सुरक्षा से संबंधित, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग,आदि सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की पुष्टि की गई और अगले वर्ष में होने वाले कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने विकास खंड के अंतर्गत बनवाए गए मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, अमृत सरोवर आंगनवाड़ी, प्रेरणा शॉप,ग्राम वाटिका,समेत मनरेगा के तहत पहले कराए गए कार्यों को विस्तार से बताया ।उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यों के लिए सूची उपलब्ध कराए उन पर विचारोंपरांत कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत हो रहे सर्वे पर भी प्रकाश डाला। कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा ब्लॉक प्रमुख के कार्यों से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को दिया। इसके पहले ए, डी, ओ,आई,एस,बी अनन्त कुमार सिंह ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ, आनंद कुमार मौर्य ने पशुओं के बीमा पर मिलने वाले अनुदान के विषय में बताया । ए, डी, ओ, ए, जी, सुरेंद्र कुमार यादव ने किसानों को मिलना वाले बीजों एवं कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। सचिव रोहित सिंह ने शौचालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए जा रहे शौचालय , कूड़ा प्रबंधन केन्द्र के निर्माण की जानकारी दी। कुछ बी, डी, सी,प्रमुख के कार्यों से नाराज होकर सौतेला व्यवहार करने की बात करते हुएअपने मांगपत्र का एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को दिया।प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार ने कहा कि जहां पर काम नहीं हुए हैं वहां पर भी काम कराया जाएगा। उक्त अवसर पर रामसजीवन, विनोद जायसवाल,अनूप सिंह, श्याम बिहारी, प्रधान एवं बीडीसी आदि उपस्थित रहे ।अंत में बैठक के समापन की घोषणा ब्लॉक प्रमुख सीमा देवी ने किया ।कार्यक्रम का संचालन ऋषिकुमार ने किया।