सरगरा समाज राष्ट्रीय नारी शक्ती संगठन द्वारा द्वितीय युवक युवती परिचय का भव्य सम्मेलन अहमदाबाद की धरा पर 29 दिसंबर 2024 को साबरबत्ती (अहमदाबाद) में आयोजित होने जा रहा है आप सभी से निवेदन है समाज की इस मुहीम में साथ दे और समाज के इस पुनीत कार्य में सहयोगी बने ताकी समाज के बच्चो के लिए उनके माता पिता को को रिश्तों के लिए अच्छा परिवार अच्छा घर मिल सके समाज में जागृति आए समाज का विकास हो और समाज की बेटियो को सम्मान मिले
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव