
आज दिनांक 27.11.2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का सुभारंभ किया गया कोसेलाव पुलिस चोकी मे बाल विवाह रोकने का संदेश दिया कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि कम उम्र में शादी रोके-जीवन की बर्बादी रोके, सही उम्र में ब्याह रचाये-जीवन को खुशहाल बनाए आदि के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम के संदेश देकर जागरूक किया गया। कोसेलाव पुलिस चोकी प्रभारी जसाराम चौधरी , करण भाई चौघरी, भीमाराम चौधरी, हरीश भाई माली, भरत गेहलोत, पुलिस कांस्टेबल भंवरलाल मीणा, अशोक, महेंद्र,सांदलाराम देवासी, नरेंद्र सिंह,
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव