संविधान समारोह समिति द्वारा किया गया विशाल रैली का आयोजन
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
ओबरा सोनभद्र।संविधान दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बिल्ली पोखरा से होते हुए अनुप मेडिकल, चोपन रोड मार्केट सुभाष तिराहा होते हुए बुद्ध विहार,कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देश के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। यह फेरी संविधान समारोह समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें छात्र और नागरिक संविधान के महत्व को समझने के लिए एकत्रित हुए थे।
इस अवसर पर, लोग संविधान के बारे में जानकारी साझा करते हुए, नारे लगाने लगे और संविधान के प्रति अपनी आस्था और सम्मान को व्यक्त करने का प्रण लियां। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ जो देश के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करने में मदद करता है और उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में शिक्षित करता है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी देवी ,सभासद संजय कनौजिया , चंद्रकांत राव, जितेंद्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संत विजय चंद्रा , सूर्यकांत, डब्लू रंगीला कार्यक्रम के अध्यक्ष गिरजा शंकर, उपाध्यक्ष विशाल, कोषाध्यक्ष अंकुश राम, सचिव सूरज राव, महामंत्री संजय आनंद, संगठन मंत्री दिनेश भारती, मीडिया प्रभारी विकास कुमार, आदि उपस्थित रहे । परियोजना के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में कर्मचारी कल्याण समिति एवं भारती बौद्ध महासभा का विशेष योगदान रहा । नगर के संभ्रांत लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी के देखरेख में संपन्न हुआ ।