“कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर लिया जाएजा”
दमोह.कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक एमएलबी स्कूल और जिला आयुर्वेद अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया. उन्होंने यहां मौजूद लोगो से भी चर्चा की और स्टाफ से आज हुए टीकाकरण की जानकारी लेकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से कहा सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित हो तथा लोगो के बैठने की समुचित व्यवस्था रहे.उन्होंने कहा लॉकडाउन के बीच के समय में व्यापारी संघ, सब्जी और अन्य संघ के द्वारा आग्रह किया गया कि उनका वैक्सीनेशन कराया जाये, वैक्सीनेशन हो जाने से उन लोगो को धैर्य मिलेगा। इसी तारतम्य में आज 01 जून से एमएलबी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया है और वैक्सीनेशन के लिए लोगो मे बहुत ज्यादा उत्साह हैं, बहुत सारे लोग वैक्सीनेशन करवाने आगे आ रहे हैं, यही उम्मीद है पात्र लोग अपना वैक्सीनेशन करा लेगें. उन्होंने कहा जितने भी वैक्सीनेशन कैंप चल रहे है सभी अपना वैक्सीन करवाले, भ्रम को दूर करलें, वैक्सीनेशन करवाना सुरक्षित हैं, परिवार को दृष्टिगत रखते हुये वैक्सीनेशन करना बहुत जरूरी होगा. श्री चैतन्य ने आग्रह करते हुये कहा अपना वैकसीनेशन आगे आकर करवा लेवें. कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य ने कहा क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा यह निर्णय लिया गया हैं 04 जून तक लॉकडाउन पूर्व की भांति रहेगा जिसके तहत शासन से स्वीकृति ली गई.
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश