रिपोर्टर विजय कुमार यादव
अंतरराष्ट्रीय क्रान्तिकारी राष्ट्रभक्त तपोनिष्ठ संत शिरोमणि कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागीजी महाराज ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत से।
जगतगुरु शंकराचार्य भगवान के मार्गदर्शन में विद्याध्ययन करने जगतगुरुकुलम पूरे भारत में सत्य प्रेम सद्भाव समर्पण के साथ सुनील शुक्ला जी के द्वारा जहां समर्पित विद्वान आचार्यों द्वारा ज्ञान सेवा दी जा रही है वह भी निस्वार्थ भावना से गंगा मैया की गोद में योग अभ्यास करते हुए बच्चों के अंदर जागृत किए संकल्प संत त्यागीजी महाराज ने बताया कि हमारे हर कार्य पूरे हो सकते हैं यदि हम उस पर समर्पण भाव से कार्य करते रहे परम पिता परमात्मा आपके समर्पण के अनुपात में ही आपको वो देते है आप जिसके अधिकारी होते हैं फिर आप चाहे या न चाहे आपको मिलेगा ही देश हित समाज हित मैं धर्म मार्ग से तत्पर होकर परमार्थ की राह पर चले हम सब।
संत त्यागीजी महाराज ज्ञान तीर्थ विश्व परिवार द्वारा समर्पित।